” व्यक्तित्व विकास ” पर मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुम्हारी में विशेष संगोष्ठी का आयोजन……
परमपूज्य महाराज श्री के आशीर्वाद से एवं संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय के मार्गदर्शन में मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुम्हारी में “व्यक्तित्व विकास की व्यवस्थित योजना” पर 3 दिसंबर को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य व्यक्ति को उसके व्यक्तिगत विकास के बारे में बताना तथा व्यक्तिगत विकास क्यों जरूरी है यह भी बताना था। विशेष संगोष्ठी के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनर और मोटिवेशनल स्पीकर जो एक बिजनेस कोच भी है लक्ष्य टारगेट आये और उन्होंने “व्यक्तित्व विकास” पर अपने विचार सबके समक्ष रखे और व्यक्तिगत विकास की महत्वता के बारे में बताया।
कुम्हारी परिसर की निदेशक डॉ. प्रीति गुरनानी के साथ फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ.अंशिता गुप्ता और नर्सिंग डिपार्टमेंट की सभी फैकल्टी इस संगोष्ठी का हिस्सा बनें और साथ ही अन्य सभी विभागों के छात्रों और फैकल्टीज ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और व्यक्तित्व विकास के ज्ञान में वृद्धि के साथ लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का समापन डॉ. चेन्नम्मा भास्कर प्रिंसिपल ऑफ़ मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुम्हारी के विचारों के साथ किया गया।
श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ जे. के. उपाध्याय ने शिक्षकों और छात्रों को सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।