विश्व कैंसर दिवस के मौके पर पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताये कैंसर के मुख्य कारण……

शहडोल। श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग शहडोल में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना था। आयोजन में बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग के छात्रों ने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा कैंसर के मुख्य कारणों के बारे में बताया। प्रेजेंटेशन के माध्यम बताया गया कि कैंसर कैसे पूरे विश्व में एक महामारी का रूप ले चुका है।
प्रतिदिन लगभग पूरे विश्व में 4,00,000 मौतें कैंसर से हो रही है. हमारी रोज कि व्यस्ततम लाइफस्टाइल और जंक फूड कैंसर का मुख्य कारण है। कार्यक्रम के अगले हिस्से में जीएनएम के छात्रों के द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से कैंसर के बारे मैं विधिवत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीपक सिंह के द्वारा बताया गया कि कैसे अपने खानपान को सीमित रख के और एक नियमित दिनचर्या को अपना कर साथ ही नियमित एक्सरसाइज के माध्यम से एक कैंसर मुक्त वातावरण का निर्माण कर सकते हैं।
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने संस्था को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और ईश्वर से छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की।
Read More :- अंतर्राष्ट्रीय वर्कशॉप में लिया हिस्सा और प्राप्त किया प्रथम स्थान…..