सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा अब 10वीं से ही नीट व जेईई की कोचिंग…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चें जो नीट और जेईई जैसे सेंट्रल लेवल के एग्जाम के लिए महंगी कोचिंग नही कर पाते । उनके लिए जिला प्रशासन ने जिम्मा लिया है साथ ही नगर निगम भी शामिल है । जिसके लिए कलेक्टोरेट मल्टीलेवल पार्किंग के हॉल में लाइव क्लासेज के लिए स्टूडियो तैयार किया जा रहा । जिसमें बायोलॉजी, मैथ्स, केमिस्ट्री और फिजिक्स के विशेषज्ञ द्वारा क्लास लिया जाएगा।
जुलाई से प्रारम्भ होगी कक्षाएं
छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मजबूत बुनियाद रखने के लिए कलेक्टर ने इस सुविधा को दसवीं से ही प्रारम्भ करने का फैसला लिया है। जिसके लिए अलग- अलग एक्सपर्ट पैनल के द्वारा विशेषज्ञ शिक्षकों जो कि कलेक्टर द्वारा चयनित किया जाएगा । जो ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई करवाया जाएगा ।
हर वीक में नया स्टडी मटेरियल साथ ही 15 दिन में टेस्ट भी लिया जाएगा
प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत आवश्यक होता है कि स्टडी मटेरियल विषय के अनुसार साथ ही नये – नये मटेरियल साथ ही खुद को परखने का भी मौका भी दिया जाएगा । जिसके अंतर्गत 15 दिन के अन्तराल में टेस्ट लिया जाएगा । इस परीक्षा के आधार पर मिलने वाले अंक छात्रों के योग्यता का परिक्षण करेगा ।
20 सरकारी स्कूलों के 400 बच्चों को किया जाएगा शामिल
निगम आयुक्त ने जिले से इंजीनियर व डॉक्टर तैयार करने की दिशा में प्रयासरत है। जिसके लिए 20 सरकारी स्कूलों से 20 – 20 छात्रों अर्थात् कुल 400 छात्रों का चयन किया जाएगा । ये छात्र कक्षा दसवी – ग्यारहवी और बारहवी के होंगे । क्योकि अधिकतर प्रतियोगी परीक्षा बारहवीं उत्तीर्ण के बाद ही ली जाती है। इस प्रकार छात्रों के योग्यता को परखा जाएगा । और तैयार किया जाएगा ।