March 26, 2025

एटीपी फाइनल्स टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच का शानदार प्रदर्शन सातवीं बार का खिताब  किया अपने नाम…

0
WhatsApp Image 2023-11-21 at 12.12.35 PM

एसोसिएशन ऑफ टेनिस नोवाक जोकोविच सर्बिया का एक प्रमुख टेनिस खिलाड़ी है। उसने अब तक कुल 23 ग्रेंड स्लैम टूर्नामेंट जीता है। इसके साथ ही नोवाक जोकोविच पुरुष एकल का खिताब जीतने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन  गए है। और सौ से अधिक सप्ताहों तक विश्व में प्रथम स्थान पर रहा है। नोवाक जोकोविच ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यानिक सिनर को सीधे सेटों में हराकर रिकॉर्ड बनाते हुए सातवीं बार एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। बता दे कि  विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने एक घंटा 43 मिनट तक चले मैच में स्थानीय खिलाड़ी सिनर को 6-3, 6-3 से हराकर 36 वर्ष की उम्र में नई उपलब्धि हासिल की। जोकोविच ने 2023 के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपना रिकॉर्ड दसवां खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने फ्रेंच ओपन में जीत हासिल करके 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर राफेल नडाल के रिकॉर्ड को तोड़ा था। जोकोविच को विंबलडन के फाइनल में कार्लोस अल्कराज़ से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद उन्होंने अमेरिकी ओपन में खिताब जीता।

क्या कहा जोकोविच ने ?

 जोकोविच ने कहा,‘इसमें कोई संदेह नहीं कि मेरी जिंदगी का यह सर्वश्रेष्ठ सत्र रहा। इस सप्ताह शानदार प्रदर्शन करने वाले स्थानीय खिलाड़ी यानिक के खिलाफ जीत दर्ज करके खिताब हासिल करना शानदार रहा।’ साल के अंत में होने वाले इस टूर्नामेंट को जीतने वाले जोकोविच सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं । उन्हें टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि भी मिली। उन्हें एटीपी फाइनल्स जीतने के लिए 47 लाख डॉलर की राशि भी  मिली। जोकोविच ने साल का अंत 18 जीत और एक हार के साथ किया । उन्होंने तेल अवीव और अस्ताना में खिताब जीते जबकि पेरिस मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाई | उन्होंने इसके अलावा विंबलडन और रोम में भी खिताब जीते।


पैंतीस साल के जोकोविच पिछली दो बार जब इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।जोकोविच ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘सात साल लंबा समय होता है। साथ ही यह तथ्य कि मैंने सात साल इंतजार किया, यह इस जीत को और अधिक मधुर और बड़ा बना देता है।’’ सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इटली के यानिक सिनर को सीधे सेटों में हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। इस के साथ दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी जोकोविच ने सत्र के आखिर की चैंपियनशिप में रोजर फेडरर के करियर के छह खिताबों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

एटीपी फाइनल्स के  करियर में सर्वाधिक खिताब (1970 से):

नोवाक जोकोविच ने वर्ष 2008, 2012, 2013, 2014, 2015, 2022 और 2023 तक सात बार खिताब जीते है।

वहीं रोजर फेडरर 2003, 2004, 2006, 2007, 2010 और 2011 ने छह बार खिताब जीता है |

पीट सैम्प्रास 1991, 1994, 1996, 1997 और 1999 तक पांच बार यह खिताब जीता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े