September 17, 2024

NEET UG 2024: नीट यूजी में इस साल सबसे ज्यादा 67 उम्मीदवार ने लाया फर्स्ट रैंक…

0

नई दिल्ली। मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले लोग इस वर्ष नीट यूजी में सबसे अधिक 67उम्मीदवार  फर्स्ट रैंक पाने में सफल रहे हैं, जिनका 99.997129 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है। आल इंडिया रैंक में पहले रैंक में अपना स्थान बनाने में सफल रहे है। इन उम्मीदवारों में महाराष्ट्र के वेद सुनील कुमार शेंडे, तमिलनाडु के सैयद आरिफ़िन यूसुफ़ एम और दिल्ली से मृदुल मान्या आनंद समेत 67 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

67 छात्रों ने किया आल इंडिया रैंक में पहला स्थान प्राप्त

मेडिकल एस्पिरेंट्स के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 4 जून को नीट की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस साल 13.16 लाख बच्चे नीट परीक्षा पास करने में सफल रहे है। जिसमें से इस साल नीट यूजी में कुल 67 छात्रों ने AIR 1 रैंक हासिल किया है। साथ ही सभी उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा 2024 में 720 अंक और 99.9971285 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इस साल राजस्थान से सबसे ज्यादा टॉपर आए हैं। राजस्थान के कुल 11 उम्मीदवारों ने नीट रिजल्ट में रैंक 1 हासिल की है। इस साल करीब 24 लाख बच्चों ने नीट यूजी यानी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी है।


उम्मीदवारों की संख्या में 16.85% की वृद्धि

इस साल नीट के लिए रजिस्ट्रेशन में 16.85% की वृद्धि हुई। इस साल परीक्षा के लिए कुल 24,06,079 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि पिछले साल 20.59 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस साल मेल उम्मीदवारों की संख्या 1029154 जबकि साल 2023 में 889428 थी। नीट परीक्षा में मेल उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन में 15.71 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इस साल फीमेल कैंडिडेट्स की संख्या 1376831 रही है, वहीं 2023 में फीमेल उम्मीदवारों की संख्या 1168411 थी। इस साल नीट परीक्षा में फीमेल उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन में 15.71 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

किस कैटेगरी के कितने छात्र क्वालीफायड

कैटेगरी के हिसाब से क्वालीफाइड स्टूडेंट की बात करें तो इस साल जनरल वर्ग के 333932, ईडब्ल्यूएस के 116229, ओबीसी वर्ग के 618890, एससी वर्ग के 178738 और एसटी वर्ग के 68479 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। साथ ही नीट परीक्षा में सही उत्तर देने पर उम्मीदवार को चार अंक मिलते हैं। वहीं गलत उत्तर देने पर उम्मीदवार के एक अंक काटे जाते हैं। वहीं अनुत्तरित प्रश्नों के लिए उम्मीदवारों को कोई अंक नहीं दिया जाता है।

नीट यूजी परीक्षा में एससी (SC) के लिए प्रत्येक कोर्स में 15% सीटें आरक्षित हैं। वहीं एसटी (ST) के लिए प्रत्येक कोर्स में 7.5% सीटें और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जनरल, जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसीएनसीएल, ओबीसी एनसीएल, एससी, एसटी श्रेणी की प्रत्येक सीट पर 5% सीटें आरक्षित हैं।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े