September 17, 2024

छत्तीसगढ़ व्यापम ने जारी किया फार्मेसी व पीईटी जैसे विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र…

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने आगामी प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिसमे अभ्यर्थियों ने छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट, सीजी पीएटी, प्री फार्मेसी व पीईटी जैसे एंट्रेंस एग्जाम के लिए पंजीकरण कराया है, वह अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कब होगा कौन सा एग्जाम ?

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने छत्तीसगढ़ प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (CG PAT/PVPT ) 2024 के लिए 9 जून पूर्वान्ह  में तथा प्री बीए बीएड/ प्री बीएससी बीएड की परीक्षा अपरान्ह में आयोजित की जाएगी। साथ ही पीईटी व पीपीएचटी की परीक्षा 13 जून को निर्धारित की गयी। जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। CG PAT 2024 छत्तीसगढ़ में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न स्नातक कृषि और संबद्ध कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा 25 जून, 2024 को राज्य के कई शहरों में आयोजित होने वाली है।

ऐसे करे एडमिट कार्ड डाउनलोड

सभी परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी। हॉल टिकट डाउनलोड करने के बाद, छात्रों को विसंगतियों की जांच करनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि उल्लिखित सभी विवरण सही हैं। केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने सफलतापूर्वक पंजीकरण किया है व आवेदन पत्र जमा किया है, वे ही प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।


  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ व्यापम की होमपेज पर क्लिक करें।
  • फिर एडमिट कार्ड पर क्लिक करे
  • फिर अपना मोबाइल नंबर व पासवर्ड दर्ज करके अगले पेज पर जाये
  • दिए गए फ़ील्ड में अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • डाउनलोड करके और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।

सीजी व्यापम ने प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) और प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी) 2024 के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सभी पात्र अभ्यर्थी सीजी पीईटी और पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए 05 जून 2024 से सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े