December 8, 2024

मुंबई इंडियन्स 12 साल बाद अपने ही घर में हारी मैच, 24 रन से कोलकाता ने मात…

0

मुंबई। आईपीएल का 51वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के घर वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला दोनों ही टीमो ने। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन की 7वीं जीत हासिल की। वहीं, इस हार के साथ मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ के सभी दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं। इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना। दोनों टीमों ने मिलकर ऐसा कुछ किया जो इससे पहले आईपीएल में सिर्फ 3 बार ही देखने को मिला था।

दोनों टीमों ने बनाया ग़जब रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गये मैच में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। आईपीएल 7वें सीजन में अब तक लगभग हर एक मैच हाई स्कोरिंग रहा है, लेकिन इस मैच में बल्लेबाज एक-एक रन के लिए जूझते हुए नजर आए। दोनों ही टीमें इस मैच में ऑल आउट भी हुईं। आईपीएल के इतिहास का यह चौथा मैच है जब दोनों टीमों ने अपने सभी विकेट गंवाए। इसके पहले ऐसा सिर्फ 3 बार ही हुआ था। वहीं, साल 2018 के बाद ये पहला मौका था, तब एक ही मैच में दोनों टीमें ऑल आउट हो गईं।


आईपीएल मैच में दोनों टीमों के ऑल-आउट

  • दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स, नागपुर, 2010
  • कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम आरसीबी, कोलकाता, 2017
  • मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई, 2018
  • मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई, 2024

इन्हें भी देखें :आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में रचा इतिहास…

24 रनों से मारी बाजी

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने मुकाबले की शुरुवात बल्लेबाजी करते हुए किया। 19.5 ओवरों में 169 रन बनाकर सिमट गई थी, जिसमें वेंकटेश अय्यर के बल्ले से 70 जबकि मनीष पांडे के बल्ले से 42 रनों की पारी देखने को मिली थी। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 145 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। जिसके चलते केकेआर ने इस मैच में 24 रनों से बाजी मारी। केकेआर के लिए गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने 4 जबकि आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिए।

केकेआर ने खत्म किया 12 साल का इंतजार

यह पहला मौका होगा जब पिछले 12 सालों तक इंतजार किया है और मुंबई इंडियंस को वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में हराया। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मुंबई इंडियंस को उसके घर में सिर्फ 1 बार ही हरा सकी थी। ये जीत उसे साल 2012 में मिली थी। वहीं, ये सिर्फ दूसरा मौका ही है जब केकेआर ने मुंबई को वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में हराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े