February 16, 2025

आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में रचा इतिहास…

0

बेंगलुरु। आईपीएल का 30वा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला गया। यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है। जिसके जवाब में आरसीबी ने कोई कमी नही छोड़ी, लेकिन फिर भी टीम ने अंत में 25 रन पीछे रह गई और उसे एक और हा र का सामना करना पड़ा।

हैदराबाद ने शुरू की बल्लेबाजी

हैदराबाद ने मैच की शुरुवात बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के शतक और हेनरिच क्लासेन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया। जो कि आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रहा। कप्तान फाफ डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक ने आतिषी पारी खेली, फिर भी टीम 25 रन पीछे रह गई और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी। आरसीबी 20 ओवर में सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी। दोनों टीमों के मिलाकर इस मैच में कुल 549 रन बने। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 43 रन देकर तीन विकेट लिए।


ट्रेविस हेड ने बनाया आईपीएल का चौथा तेज शतक

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड ने 15 अप्रैल को एक ऐसी धुआंधार शतकीय पारी खेली, जिससे आईपीएल के इतिहास का एक धांसू रिकॉर्ड टूटने से बाल-बाल बच गया। ओपनर ट्रेविस हेड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जमकर बल्ला चलाया और 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया। आईपीएल में यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम दर्ज है।

हैदराबाद की टीम इस जीत के बाद अंक तालिका में आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर है। लेकिन आरसीबी की लगातार पांचवीं हार के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर आ गयी है। आरसीबी से कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रनों की साहसिक पारी खेलकर आरसीबी को अप्रत्याशित जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। इसी के साथ टीम सात में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। वही हैदराबाद ने इस सीजन में अबतक छह मैचों में चार मैच जीते हैं, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा।

आईपीएल इत‍िहास में पहली बार बना एक मैच में  549 रन

आईपीएल 2024 के मैच नंबर 30 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में कई रिकॉर्ड बने, वहीं कई टूटने से बच गए। इस दौरान रिकॉर्डबुक में कई कारनामों की तो पहली बार एंट्री हुई। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मैच नंबर-30 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 15 अप्रैल को खेला गया। इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बने। आईपीएल इत‍िहास में पहली बार हुआ जब किसी एक मैच में एग्रीगेट 549 रन बने हों। सनराइजर्स हैदराबाद में पहले खेलते हुए  287/3 का स्कोर खड़ा किया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 262/7 रन ही बना सकी ।

वैसे इंटरनेशनल टी20 मैच में  (दोनों टीमों का स्कोर मिलाकर) 26 मार्च 2023 को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के मैच में  517 का बना था। उस मैच में वेस्टइंडीज ने 258/5 का स्कोर खड़ा किया, वहीं साउथ अफ्रीका ने 259 का स्कोर 7 गेंद शेष रहते हुए पूरा कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े