December 8, 2024

रोटरी क्लब जगदलपुर और स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ किया गया चिकित्सा जांच और परीक्षण…

0

जगदलपुर। रोटरी क्लब जगदलपुर और स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ, AIIMS के पूर्व डॉक्टरों द्वारा कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अग्रिम स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन रोटरी क्लब जगदलपुर में दिनांक 18सितम्बर से 21 सितम्बर 2024 किया गया। इस शिविर में डॉक्टर राधे सिंह , जनरल सर्जन (AIIMS Jodhpur) व डॉक्टर तन्मय मोतीवाला (AIIMS Jodhpur) ने आधुनिक मशीनों एवम तकनीक द्वारा जगदलपुर के सभी स्कूल के छात्र छात्राओं का 60 से अधिक तरह की चिकित्सा जांच और परीक्षण (Anthropometic measurement , बीपी चेकअप, पल्स, Spo2, दंत जांच, नेत्र जांच, श्रवण परीक्षण आदि) किया।

 


वोलेंटियर के महत्वपूर्ण योगदान से सफल हुआ कार्यक्रम

इस हेल्थ चेकअप कैंप में जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग जगदलपुर के बीएससी नर्सिंग व जीएनएम के छात्र छात्राओं ने अपनी नर्सिंग स्किल से इस कैंप को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में वोलेंटियर के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया। नर्सिंग स्टूडेंट्स को उनके अमूल्य सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े