October 14, 2024

LSG vs CSK : धोनी की शानदार पारी के बावजूद नही जीत सकी सीएसके…

0

लखनऊ। इकाना स्टेडियम में चेन्नई का मुकाबला लखनऊ के साथ हुआ । जिसमे दोनों ही टीमों का बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। जहां राहुल ने धोनी को भी पीछे छोड़ा । आईपीएल 2024 का यह 34 वा मुकाबला रहा । लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आठ विकेट से हरा दिया। लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में चेन्नई ने मेजबान टीम को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। लखनऊ की यह सात मैचों में चौथी जीत रही, दूसरी ओर चेन्नई की यह सात मैचों में तीसरी हार रही।

राहुल ने बनाएं सर्वाधिक रन

लखनऊ की टीम को कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने शानदार शुरुआत दिलाई। राहुल और डिकॉक के बीच 15 ओवरों में 134 रनों की साझेदारी हुई । जिसको लखनऊ के पक्ष में मैच को पूरी तरह मोड़ दिया। राहुल ने सर्वाधिक 53 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं डिकॉक ने 43 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। डिकॉक ने अपनी पारी में 5 चौके और एक सिक्स लगाया। निकोलस पूरन 23 और मार्कस स्टोइनिस आठ रन बनाकर नाबाद रहे ।


धोनी ने खेली शानदार पारी

सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने छह विकेट पर 176 रन बनाए। सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली। जडेजा ने 40 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक सिक्स लगाया. अजिंक्य रहाणे ने 36 और मोईन अली ने 30 रनो की तूफानी पारी खेली। महेंद्र सिंह धोनी ने तीन चौके और दो छक्के के साथ  9 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए। पारी में  लखनऊ के लिए क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं मोहसिन खान, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई और यश ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।

इन्हें भी पढ़े : IPL 2024: मैच के एक दिन पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने सबको चौंकाया…

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने धोनी

धोनी के आईपीएल क्रिकेट करियर में इस लीग में लगातार साल 2008 से खेल रहे हैं और अब तक उन्होंने कुल 255 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5121 रन बनाए हैं। आईपीएल में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं। धोनी ने इस लीग में 24 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा है। उन्होंने इन मैचों में 353 चौके और 242 छक्के लगाए हैं। विकेटकीपर उन्होंने विकेट के पीछे 146 कैच पकड़ा है जबकि 42 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है। धोनी सीएसके के सबसे सफल कप्तान रहे हैं और उनकी कप्तानी में ये टीम 5 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है। आईपीएल में विकेटकीपर बल्लेबाज 5000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बन गये है ।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े