November 7, 2025

अकांउट एग्जाम की तैयारी कैसे करें, आइए जानते हैं….

0
WhatsApp Image 2023-02-25 at 5.40.55 PM

अकांउट के एग्जाम में बैलेंस शीट और प्रॉफिट लॉस के प्रश्न हल ना हो तो इसका दर्द सिर्फ कॉमर्स स्टूडेंट ही समझ सकता है. ये एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसके सवालों को हल करने के लिए दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ते हैं. कॉमर्स स्ट्रीम स्टूडेंट के लिए अकांउट जरूरी सब्जेक्ट होने के साथ-साथ स्कोरिंग सब्जेक्ट भी है. ये थोड़ा टफ जरूर है किन अगर आपको कॉन्सेप्ट और फॉर्मूला क्लियर है, तो आप आसानी से इस सब्जेक्ट में अच्छे नंबर स्कोर कर सकते हैं.

इन महत्वपूर्ण बातो का रखे ध्यान –

1. आंसर देने से पहले अकांउट के सवाल को ध्यान से पढ़ लें.

2. सवाल में उन शब्दों को अंडरलाइन कर लें, जो सवाल हल करने में आपकी मदद करेगा.

3. फाइनेंशली स्टेटमेंट के सवाल अंत में हल करें, क्योंकि इन्हें हल करने में काफी कैलकुलेशन करनी पड़ती है और ये सवाल समय भी ज्यादा लेते हैं.

4. जब आप कैश बुक बनाएं, सभी एंट्री ध्यान से डालें और हर बारीकी का ख्याल रखें .

5. कोई सवाल हल करते हुए अगर आप उसके आंसर तक ना पहुंच पाएं, तो बिना समय गवाएं उस सवाल को छोड़ दें.

6. अकांउट के सवालों में काफी कैलकुलेशन करनी पड़ती है, इसलिए पहले वही सवाल करें जिनकी कैलकुलेशन आसानी सेहो जाए

7. सबसे जरूरी बात है कि अकाउंट का एग्जाम लंबा होता है, इसलिए ऐसे टाइम मैनेज करें कि आपको रिवीजन का समय मिल जाए.

Read More :- श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में कैबिनेट मंत्री श्री अनुराग ठाकुर इंडिया@2047 पर युवाओं से करेंगे संवाद एवं यूनिवर्सिटी के मोबाइल एप का करेंगे शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *