September 17, 2024

आईपीएल के फाइनल मुकाबले को कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार जीतकर रचा नया कीर्तिमान…

0

चेन्नई। आईपीएल 2024 का सीजन बहुत ही रोमांचक रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया। साथ ही इस साल कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी बने जिन्हें तोड़ना आगे काफी मुश्किल होगा। इनमें एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्कों के अलावा, सबसे बड़ा स्कोर, सबसे बड़ा चेज, सबसे ज्यादा बार 200 या इससे ज्यादा स्कोर जैसे कई बड़े रिकॉर्ड्स शामिल हैं। इस सीजन के रिकॉर्ड्स को आगे तोड़ना इसलिए मुश्किल है, इसलिए कह सकते हैं क्योंकि आने वाले साल में साल मेगा ऑक्शन होना है और सारी टीमें लगभग बदल जाएंगी।

किस टीम ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर

आईपीएल के 30वें मैच में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स ने इतिहास रचते हुए तीन विकेट पर 287 रन की नाबाद पारी खेली और आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। हैदराबाद ने इसी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाए गए अपने तीन विकेट पर 277 रन के सर्वोच्च स्कोर को पीछे छोड़ दिया। इस सीजन से पहले आईपीएल का उच्चतम स्कोर 263/5 का था, जो बेंगलुरु ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में बनाया था। 2024 सीजन में इससे बड़े चार टोटल बन गए। इनमें से तीन सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहा। साथ ही यह टी20 क्रिकेट का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर तीन विकेट पर 314 रन है, जो नेपाल ने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ बनाया था।


सबसे बड़ा चेज किसने किया ?

42वें मैच में पंजाब किंग्स ने इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज करते हुए टी20 क्रिकेट लीग में कीर्तिमान बनाया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 262 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे पंजाब ने दो विकेट गंवाकर आठ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। 262 रन चेज कर पंजाब ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का एक साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 259 रन चेज किए थे। वहीं, पंजाब ने आईपीएल में सबसे बड़े चेज का चार साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 2020 में राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ ही शारजाह में 224 रन सफलतापूर्वक चेज किए।

दोनों पारियों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन

इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चिन्नास्वामी में हुए मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 549 रन बनाए थे, जो आईपीएल में किसी एक मैच में दोनों पारियों को मिलाकर सबसे ज्यादा कुल रन हैं। इस मैच में सनराइजर्स ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 287 रन बनाए थे। वहीं, बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 262 रन बनाए।

सबसे ज्यादा शतक

पिछले किसी भी संस्करण से ज्यादा अब तक 14 शतक लगे हैं, जो कि  ज्यादा हैं। इसके पहले साल 2023 में 12 शतक लगे थे। वहीं, साल 2022 में आठ, साल 2016 में सात, साल 2008 में छह शतक लगे थे। आईपीएल 2024 का सीजन अतुलनीय रहा है।

पंजाब और कोलकाता के बीच में पंजाब किंग्स टीम की ओर से 24 छक्के लगे, जो आईपीएल मैच की किसी एक पारी में किसी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इसी सीजन में चिन्नास्वामी में सनराइजर्स ने बेंगलुरु के खिलाफ 22 छक्के जड़े थे। वहीं, टी20 क्रिकेट में किसी एक पारी में लगे यह दूसरे सबसे ज्यादा छक्के हैं। पंजाब से आगे केवल नेपाल की टीम है। उसने 2023 में एशियाई खेलों के दौरान मंगोलिया के खिलाफ 26 छक्के जड़े।

केकेआर ने एसआरएच को हराकर अपना तीसरा खिताब जीता

फाइनल मैच में  KKR ने SRH को हराकर अपना तीसरा खिताब जीता। KKR vs SRH के बीच यह फाइनल मुकाबला को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएच की टीम 18.3 ओवरों में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने महज 10.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल करते हुए खिताबी मुकाबला जीत लिया।

केकेआर ने इसके पहले 2012 और 2014 में गौतम गंभीर के नेतृत्व में ट्रॉफी जीती थी और 2021 में सीएसके से हारकर उपविजेता रही। क्रिकेट के इस रोमांचक फॉर्मेट में गौतम गंभीर केकेआर के टीम के इस समय मेंटॉर हैं। जीत के लिए 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी केकेआर की टीम ने मुकाबले की शानदार तरीके से शुरुआत की और तीन ओवर की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 37 रन रहा।

26 गेंदों में 52 रनों की धमाकेदार पारी खेली

सुनील नारायण के आउट होने के बाद रहमानउल्लाह गुरबाज और वेंकटेंश अय्यर की जोड़ी ने अपने बेहतरीन अंदाज में एसआरएच के गेंदबाजों को पस्त कर दिया और विस्फोटक अंदाज में ताबड़तोड़ रन बनाए, लेकिन इस बीच गुरबाज 32 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर वेंकटेश का साथ देने के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर आए और दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर केकेआर को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। केकेआर ने 10.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल करते हुए तीसरा खिताब अपने नाम कर लिया और एसआरएच को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों में 52 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उनके चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

इन्हें भी पढ़े : आईपीएल में छत्तीसगढ़ के शशांक ने धुँआधार पारी खेलते हुए गुजरात टाइटंस को हराया 3 विकेट से…

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े