October 14, 2024

जेईई एडवांस की परीक्षा 26 मई को, साथ ही जून के प्रारम्भिक सप्ताह में होगा प्रतियोगी परीक्षाओं की शुरुवात…

0

रायपुर। प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया पूरी हो गयी है । इसी के साथ प्रतियोगी परीक्षाओ का दौर जो इतने दिनों से रुकी हुई है शुरू हो जाएगी । जिसके तहत इस सप्ताह से परीक्षाओं की शुरुवात की जाएगी । जो कि जुलाई तक  चलेगी । छत्तीसगढ़ में आगामी जून माह में दर्जन भर से अधिक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करवाए जायेंगे । जिसके लिए व्यापम द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है । व्यापम की परीक्षा 9 जून से शुरू हो जाएगी। जिसमें पीईटी, पीएटी, पीएचटी, नर्सिंग सहित व्यापम की परीक्षाओं का एग्जाम प्रारम्भ कर दी जाएगी ।

जेईई एडवांस की परीक्षा 26 मई को

आईआईटी में प्रवेश लेने के लिए इक्छुक विद्यार्थियों के लिए जिसने भी जेईई एडवांस के लिए आवेदन किया है उसके लिए परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी । जिससे कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 2.50 लाख छात्रों को आईआईटी और समकक्ष संस्थानों में बीटेक, बीआर्क कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा । जिसके तहत सुबह 9 से  दोपहर 12 बजे तक प्रथम पेपर व दोपहर 2:30 से 5:30 तक द्वितीय पेपर लिया जाएगा ।


व्यापम की परीक्षा की तारीख

सीजीपीएससी की मुख्य परीक्षा 24 से 27 जून तक आयोजित की जाएगी । इसी के ही साथ प्रवेश परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी-

1  पी.ब्ही.पी.टी. PAT/ PVPT24 09-06-2024
बी.एस.सी. (कृषि), बी.एस.सी. (उद्यानिकी),
पशुपालन में डिप्लोमा, मात्स्यिकी विज्ञान में

2  प्री. बी.ए..बी.एड./ प्री. बी.एस.सी. बी.एड. 09-06-2024
3 पीईटी 13-06-2024

4 प्री.एम.सी.ए.  13-06-2024
5 पी.पी.एच.टी. 13-06-2024
6 पी.पी.टी.  23-06-2024
7  टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) 23-06-2024
8  प्री.बी.एड. 30-06-2024
9  प्री.डी.एल.एड. 30-06-2024
10  बी.एस.सी. नर्सिंग 14-07-2024
11  पोस्ट बेसिक नर्सिंग 14-07-2024
12 एम.एस.सी. नर्सिंग 14-07-2024

सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी में स्टूडेंट को विशेष ध्यान देनें की आवश्यकता है। तो सिलेबस को देखते हुए पढ़ाई पूरी करते हुए सभी विषयों की तैयारी करे । इसी के ही साथ संघ लोक सेवा आयोग की प्री परीक्षा 16 जून को व यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून को जिसके लिए प्रवेश पत्र 10 दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी ।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े