March 25, 2025

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रविशंकर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एवं श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में भव्य आयोजन…

0
8253a3b6-75f5-474a-b6b9-52db0d5a8b26

रायपुर | 8 मार्च 2025: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रविशंकर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एवं श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज द्वारा संयुक्त रूप से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष महिला दिवस की थीम “Accelerate Action – Empower Every Woman: Equality, Progress, Inclusion” को केंद्र में रखते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, रायपुर की प्राचार्या शायलू साजी ने अपने उद्बोधन में महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा महिलाओं को सशक्त बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम है।


उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज की महिलाएं केवल देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

रविशंकर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या अर्पणा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी का सम्मान सर्वोपरि है, और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए शिक्षा, कौशल और आत्मविश्वास का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि “श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट” शिक्षा महाविद्यालयों की स्थापना कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम योगदान दे रहा है।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आधारित संगीत, नाटक एवं नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग प्राचार्या अर्पणा सिंह, बी.एड. प्राचार्या लोकेश्वरी तिवारी, नर्सिंग एवं शिक्षा महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगणों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े