अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, शहडोल में भव्य आयोजन…

शहडोल, 08 मार्च 2025: श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, शहडोल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं के सम्मान और उनके योगदान को समर्पित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारती गुप्ता, प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं अध्यक्ष, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, रहीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में महिलाओं के अधिकारों, सम्मान और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगोली, पोस्टर, भाषण, कविता और नाट्यकला के माध्यम से महिलाओं के संघर्ष, उपलब्धियों और सशक्तिकरण का संदेश दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने नारी शक्ति की महत्ता को प्रभावी रूप से दर्शाया और सभी उपस्थित लोगों को प्रेरित किया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं की भूमिका को उजागर करना तथा उनके प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाना था। छात्रों की भागीदारी और उत्साह ने इस आयोजन को और भी प्रभावशाली बना दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्थान प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया।