अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, मंडला में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन…

मंडला, 8 मार्च: श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, महाराजपुर, मंडला में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम के छात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडला की एसडीएम सलोनी सेडना मैडम थीं, साथ ही सेंट्रल कम्युनिकेशन ब्यूरो से श्रवण कुमार एवं पूहुमसिंह भारत भी उपस्थित रहे।
एसडीएम सलोनी सेडना ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने रंगोली, पोस्टर एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कॉलेज की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आशिमा पटेल ने एसडीएम सलोनी सेडना, सेंट्रल कम्युनिकेशन ब्यूरो मंडला के श्रवण कुमार एवं उनकी टीम, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी और महिला सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला।