अंतर महाविद्यालय पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, रावतपुरा टीम की जीत से शुरुआत…
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत अंतर महाविद्यालीन क्रिकेट (पु.)प्रतियोगिता का आयोजन विप्र महाविद्यालय रायपुर में शुभारंभ किया गया ।
टूर्नामेंट का पहला मैच शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय व श्री रावतपुरा सरकार शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के मध्य खेला गया। बता दे कि पहले शानदार बॉलिंग करते हुए रावतपुरा सरकार की टीम ने छत्तीसगढ़ महाविद्यालय को 149 के स्कोर में ढेर कर दिया। रावतपुरा सरकार की टीम ओर से अभिजीत ने गेंदबाजी करते हुए 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।दूसरी पारी में रावतपुरा सरकार की टीम ने बैटिंग करते हुए 4 ओवर शेष रहते ही 8 विकेट से छत्तीसगढ़ महाविद्यालय को पराजित किया ।इस मैच में कप्तान अमन ने 47 रन व विपुल चंद्राकर ने 71 रन की शानदार पारी खेली।
डॉ. जे के उपाध्याय, उपाध्यक्ष श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट , हर्ष गौतम प्रति कुलाधिपति एसआरयू डॉ. एस के सिंह कुलपति, डॉ. सौरभ शर्मा कुलसचिव, डॉ. ख्याति शर्मा प्राचार्य , प्रमेश कुमार खरे सहायक प्राध्यापक,टीम क मैनेजर सुरेंद्र सिंह व समस्त प्राध्यापकगण,छात्र छात्राओं ने इस जीत में हर्ष व्यक्त किया व आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दी।