October 14, 2024

मतदाता जागरूकता हेतु किया गया अभिनव पहल…

0

दुर्ग । जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत तृतीय चरण में 07 मई 2024 को मतदान संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में शत्-प्रतिशत् मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विविध पहल किये जा रहे हैं। मतदान के प्रति लोगों का रूझान बढ़ाने निजी चिकित्सालयों, व्यापारिक वर्गों सहित विभिन्न संस्थानों द्वारा छूट देने की एलान की गई है।

इसी कड़ी में नगर के छबिगृह संचालक जी जुड़ने जा रहे हैं। उन्होंने भी मतदान करने वालों के लिए आकर्षक ऑफर दिये है।  आबकारी विभाग से मिली जानकारी अनुसार दुर्ग जिले स्थित भिलाई के सूर्या मॉल जुनवानी स्थित पी.वी.आर. भिलाई में मतदान दिवस 07 मई 2024 को मतदान पश्चात् उंगली के निशान दिखाने पर प्रथम शो प्रातः 10.15 बजे प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर प्रथम 50 लोगों को प्रोत्साहन स्वरूप 150 रूपये की कीमत का पॉपकार्न का पैकेट मुफ्त में दिया जायेगा। बेबीलॉन छबिगृह (मुक्ता) भिलाई-3 चरौदा में मतदान दिवस 07 मई 2024 को समस्त नागरिकों के लिये 110 रूपये प्रति टिकट के स्थान पर सम्पूर्ण दिवस के 99 रूपए प्रति टिकट किया गया है।


इसी प्रकार स्वरूप छबिगृह स्टेशन रोड दुर्ग में मतदान दिवस 07 मई 2024 को प्रथम शो दोपहर 12 बजे में मतदान का निशान दिखाने पर प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर प्रथम 25 लोगों को 60 रूपये का पॉपकार्न पैकेट प्रोत्साहन स्वरूप मुफ्त दिया जाएगा।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े