February 11, 2025

पेरिस ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर व गोलकीपर पीआर श्रीजेश बने भारतीय ध्वजवाहक…

0

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony :  पेरिस ओलंपिक के करीब दो सप्ताह से अधिक समय तक चलने वाला खेलों का महाकुंभ अब आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया है। जिसमें इस खेलों का अगला संस्करण 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में होगा। पेरिस ओलंपिक में पीआर श्रीजेश कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अहम हिस्सा रहे। पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली महिला निशानेबाज मनु भाकर और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारतीय ध्वजवाहक के तौर पर पेरिस ओलंपिक के समापन शामिल हुए। तीन सप्ताह तक चले पेरिस ओलंपिक का समापन भी बहुत धूमधाम से किया गया । 26 जुलाई को उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुए ओलंपिक गेम्स 11 अगस्त को क्लोजिंग सेरेमनी के साथ समाप्त हुआ । इस बार भारत ने 117 एथलीट्स का दल भेजा था। कुल 6 मेडल जीते हैं।

मनु और श्रीजेश ने समापन समारोह से पहले एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की। जिसमें मनु ने पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीते और वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली आजाद भारत की पहली एथलीट बनी। वहीं, पीआर श्रीजेश पेरिस खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अहम हिस्सा रहे। श्रीजेश ने ओलंपिक के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा कर दी थी। श्रीजेश टोक्यो ओलंपिक में भी शामिल हुए थे और उस वक्त भी टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया था।


भारत का पेरिस ओलंपिक में पदक

भारत ने खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला पदक 28 जुलाई को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता। जिसकी स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक अपने नाम किया। जिसके पश्चात् 30 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल की मिश्रित स्पर्धा में मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर कांस्य जीता। जो इस ओलंपिक में भारत का दूसरा पदक रहा। भारत को तीसरा पदक स्वप्निल कुसाले ने दिलाया। जिन्होंने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में एक अगस्त को कांस्य पदक जीता। स्वप्निल महिला या पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं।

नीरज चोपड़ा ने जीता रजत पदक

भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने आठ अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक जीता। भारतीय पुरुष हॉकी टीम से पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की काफी उम्मीद थी, स्वर्ण तो नहीं आया, लेकिन भारतीय टीम कांस्य पदक को बरकरार रखने में कामयाब रही है। भारत ने टोक्यो 2020 में 41 साल का पदक का सूखा समाप्त किया था और मनप्रीत सिंह की अगुआई में कांस्य पदक जीता था। भारत ने छठा पदक 9 अगस्त को जीता। पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती में 57 किलोग्राम भारवर्ग में अमन ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े