December 8, 2024

महिला एशिया कप के ग्रुप-ए के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा…

0

दांबुला। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच रंगिरी दांबुला के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला गया । महिला एशिया कप 2024 के ग्रुप-ए के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दिया। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की महिला टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए, एशिया कप टी20 में छठी जीत दर्ज करायी है। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को 19.2 ओवर में 108 के स्कोर पर समेट दिया। फिर 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर 7 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 45 और शेफाली वर्मा ने 40 रनों की शानदार पारी खेली।

धमाकेदार जीत के साथ आगाज किया

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर महिला एशिया कप 2024 में धमाकेदार जीत के साथ आगाज किया। पिछले बार की चैंपियन भारत ने पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 109 रन के स्कोर को मात्र 14.1 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 45 और शेफाली वर्मा ने 40 रनों की शानदार पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने विनिंग चौका लगाकर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर ली, इस चौके के साथ ही जेमिमा ने टी20-I क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे किए।


वूमेन्स एशिया कप 2024 में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। 19 जुलाई (शुक्रवार) को रंगिरि दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 109 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 14.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारतीय टीम अब ग्रुप-ए के अपने अगले मुकाबले में 21 जुलाई को यूएई का सामना करेगी।

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की 85 रनों की रही साझेदारी

भारत के लिए ओपनर बल्लेबाजों स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने धांसू बल्लेबाजी की। स्मृति ने 31 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे। वहीं शेफाली ने 6 चौके और एक सिक्स की मदद से 29 बॉल पर 40 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 57 गेंदों पर 85 रनों की साझेदारी हुई, जिसने भारत की जीत को आसान बना दिया। इसके अलावा डी. हेमलता ने 14 रन बनाए, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर 5 और जेमिमा रोड्रिग्स तीन रन पर नाबाद लौटीं। पाकिस्तान की ओर से सैयदा अरूब शाह ने दो और नाशरा संधू ने एक विकेट लिए।

पाकिस्तानी टीम को सात विकेट से दी मात

डिफेंडिंग चैम्पियन भारत ने गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन से महिला टी20 एशिया कप अपने पहले मैच में पाकिस्तानी टीम को सात विकेट से हरा दिया। अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन फील्डिंग की बदौलत पाकिस्तान को 19.2 ओवर में महज 108 रन पर समेटने के बाद भारत ने तीन विकेट पर 109 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारतीय गेंदबाजों में पूजा वस्त्राकर और रेणुका सिंह ने पाकिस्तान को शुरूआती झटके देते हुए दो-दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। टीम इंडिया के लिए श्रेयंका पाटिल को भी दो विकेट लिए।

बॉलिंग में धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया। ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा (40 रन) और स्मृति मंधाना (45 रन) बीच पहले विकेट के लिए 57 गेंद में 85 रन की साझेदारी से यह लक्ष्य महज 14.1 ओवर में हासिल कर लिया। शेफाली (29 गेंद, छह चौके, एक छक्का) ने पहले ही ओवर में सादिया इकबाल पर स्क्वायर लेग में शानदार चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए और फिर इसी गेंदबाज के दूसरे ओवर में मिडविकेट और एक्स्ट्रा कवर पर दो चौके और जड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े