आखिरी वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर दिया मात…
बेंगलुरु। भारतीय महिला और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के तीन मैचों के वनडे सीरीज का आखिरी मुक़ाबला बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हारा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।
भारत के सामने रखा 216 रनों का लक्ष्य
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 216 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में टीम ने 40.4 ओवर में चार विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। बता दें कि पिछले दो मुकाबलों में स्मृति मंधाना शतक जड़ने वालीं पहली महिला बन गयी। जिसने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी से सबको प्लेरभावित किया है। लेकिन इस बार शतक से चूक गईं। लगातार तीसरे शतक से चूकीं स्मृति मंधाना ने 83 गेंद पर 11 चौके की मदद से 90 रन बनाए।
सभी खिलाड़ियों का रहा भरपूर सहयोग
भारतीय टीम की सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। जिसमे स्मृति मंधाना ने 83 गेंद पर 11 चौके की मदद से 90 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 48 गेंद पर 42 रन, प्रिय पूनिया ने 40 गेंद पर 28, शैफाली वर्मा ने 39 गेंद पर 28 और जेमिमा रोड्रिगेज ने 31 गेंद पर 19 रनों का योगदान दिया। जिसके बदोलत 40.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमाया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा और अयाबोंगा खाका ने एक – एक विकेट झटके। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। टीम की तरफ से कप्तान लौरा ने 57 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। तानजिम के बल्ले से 38 रन निकले। वहीं, भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा और अंरुधति ने 2-2 विकेट झटके।
पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 143 रन से साउथ अफ्रीका को मात दी थी, जबकि दूसरे वनडे मैच में भारत को कड़ा संघर्ष करना पड़ा था और उस मैच को भारत ने 4 रन के करीबी अंतर से अपने नाम किया।
भारत ने 6 विकेट से जीता तीसरा वनडे
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 215 का स्कोर बनाया। अफ्रीका की ओर से कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट टॉप स्कोरर रहीं, जिन्होंने 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने केवल 40.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 220 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 90 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी बल्ले से 42 रनों का योगदान दिया।