इफको ने निकाली ग्रेजुएट इंजीनियर अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती…
IFFCO Recruitment : इफको ने इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ग्रेजुएट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट gea.iffco.in पर प्रारंभ हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई से पहले आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। इंजीनियरिंग के डिग्री धारकों के लिए यह सुनहरा मौका है।
आवेदन की तिथि
भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड ने अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत ग्रेजुएट इंजीनियर अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए अप्रेंटिसशिप की अवधि 1 वर्ष होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी दी गयी हैं जिसमे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि 16 जुलाई को शुरू हुई और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 रखी गयी है।
पात्रता मानदंड 2024
शैक्षिक योग्यता: अप्रेंटिसशिप के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई/बीटेक पूरा करना चाहिए। यूजीसी/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से रासायनिक, यांत्रिक, विद्युत, इंस्ट्रूमेंटेशन एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सिविल विषयों में इंजीनियरिंग में चार वर्षीय पूर्णकालिक ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
जिसके लिए उम्मीदवारों के पास सामान्य/ओबीसी के लिए न्यूनतम 60% और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 55% का कुल स्कोर होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों के पास बीई/बी.टेक डिग्री में सीजीपीए स्कोर है, उन्हें आवेदन फॉर्म भरते समय प्रतिशत में परिवर्तित किया जाना चाहिए।
आयु-सीमा
01 जुलाई, 2024 तक अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष और क्रीमी लेयर से संबंधित न होने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष की छूट)
कैसे करें आवेदन ?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – gea.iffco.in पर जाएं।
- इफको अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन बटन पर क्लिक करें।
- पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें
- पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
- निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें।
- आवेदन जमा करने पर एक विशिष्ट संख्या उत्पन्न होगी।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
कितनी है सैलरी ?
चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षुता अवधि के दौरान संगठन के नियमों के अनुसार स्टाइपेंड और अन्य लाभ दिए जाएंगे। वर्तमान में स्टाइपेंड 35,000/- रुपये प्रति माह है।