September 17, 2024

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाला आईएएस ऑफिसर अजय सिंह ने…

0

रायपुर। प्रदेश के पांचवें निर्वाचन आयुक्त के रूप में वर्ष 1983 बैच के आईएएस ऑफिसर अजय सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। अजय सिंह फरवरी में  2020 में शासकीय सेवा से रिटायरमेंट हुए थे। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति से पहले वो राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष के तौर पर अपनी सेवाएं देते आए है। वहां से पदमुक्त होकर उन्होंने राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया है।

आम निर्वाचन के लिए तैयारियां करने पर बल दिया जा रहा

इस मौके पर सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से आयुक्त सिंह का परिचय कराते हुए इन अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों की भी जानकारी दी। कमिश्नर सिंह ने इसके बाद आयोग के सभी कक्षों का मुआयना किया और आने वाले समय में होने वाले नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए तैयारियां करने पर बल दिया।


राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह के पदभार ग्रहण करने पर आयोग की ओर से उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस मौके पर सचिव डॉ. भुरे, उप सचिव डॉ. नेहा कपूर, अपर सचिव डॉ. अनुप्रिया मिश्रा, अवर सचिव प्रणय कुमार वर्मा सहित आयोग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े