हम कैसे अपने हार्ट को सेहतमंद और हेल्दी रखें संदेश दे कर मनाया गया, वर्ल्ड हार्ट डे…
मंडला | श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग कॉलेज मंडला मे वर्ल्ड हार्ट डे मनाया गया । वर्ल्ड हार्ट डे 2023 का थीम है हार्ट को किस तरह से सेहतमंद या हेल्दी रखें और हार्ट को जानें दुनियाभर में हर साल विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन हृदय की सेहत पर समर्पित है।
हृदय रोगों के जोखिम को कम करने और हृदय की बीमारियों से बचने व इलाज के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व हृदय दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
श्री रावतपुरा सरकार नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा इस कार्यक्रम का अयोजन पोस्टर प्रजेंटेशन, स्लोगन, एवम स्किट के द्वारा किया गया ।
वर्ल्ड हार्ट डे 2023 theme USe heart &Know heart”” पर छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम के माध्यम से सभी को जागरूक कराया की हमे कैसे अपने हार्ट को स्वस्थ रखना है और स्वस्थ रखने के लिए हमे प्रतिदिन किन बातो का ध्यान रखना ज़रूरी है ।
इस सफल आयोजन के लिए संस्था के ग्रुप निर्देशक महोदय डॉक्टर सतीश सिंह के द्वारा मंडला संस्था के सभी नर्सिंग अध्यापकों को धन्यवाद प्रेषित किया ।