World Heart Day 2023 : एसआरआईएन शहडोल नर्सिंग कॉलेज में वर्ल्ड हार्ट डे पर सेमिनार आयोजन…

शहडोल | श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग शहडोल में वर्ल्ड हार्ट डे पर राज्यस्तरीय सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने लिया भाग। सेमिनार की थीम “Use heart & Know heart” रख गया था |
छात्रों के द्वारा बताया गया कि कैसे हार्ट अटैक होने पर लोगों की कैसे जान बचा सकते हैं। CPR माध्यम से लाइव डेमो भी दिया गया.
स्किट के माध्यम से बताया गया कि कैसे लोग आजकल के हमारे खान-पान के कारण हार्ट अटैक की संख्या युवाओं में ज्यादा बढ़ रही है.. कैसे अपने खान-पान को सुधार कर हार्ट अटैक से बचा जाता है इसके बारे में विधिवत प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया..
इस सफल आयोजन के लिए संस्थान के ग्रुप निदेशक डॉ सतीश सिंह के द्वारा. शहडोल संस्थान के सभी नर्सिंग अध्यापकों को धन्यवाद प्रेषित किया. एवं आदेशित किया
कि भविष्य में ऐसे आयोजनों को बढ़ाया जाए जो छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और उनके अध्ययन से संबंधित हो..