March 26, 2025

होंडा बिग विंग ने श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर में हुआ MY FM फ्रेश फेस…

0
WhatsApp Image 2025-03-03 at 5.26.04 PM
  • रचनात्मकता और अभिव्यक्ति के उत्सव में छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया…
  • सोनल हर्षिता मेघा और वैशाली ने MY FM फ्रेश फेस आफ द यूनिवर्सिटी का जीता खिताब …

रायपुर | श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी, रायपुर ने एक बार फिर अपने छात्रों को होंडा बिग विंग द्वारा MY FM फ्रेश फेस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी अनूठी प्रतिभा दिखाने के लिए एक जीवंत मंच प्रदान किया। यूनिवर्सिटी हमेशा से युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रही है और यह कार्यक्रम उस दृष्टिकोण का प्रमाण था।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गायन, नृत्य, मिमिक्री और कविता सहित विभिन्न रचनात्मक क्षेत्रों में छात्रों की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को सामने लाना था। इसके अतिरिक्त, एक ओपन माइक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने शिक्षा क्षेत्र से संबंधित वर्तमान विषयों और मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।


इस कार्यक्रम में 50 से अधिक उत्साही छात्रों ने भाग लिया, जो एक बड़ी सफलता थी। प्रतियोगिता के विजेता को MY FM द्वारा विश्वविद्यालय का नया चेहरा घोषित किया गया तथा विजेताओं को MY FM के लाइव शो में आरजे के साथ प्रस्तुति देने का प्रतिष्ठित अवसर प्राप्त हुआ। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. सौरभ कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

गायन प्रतियोगिता की विजेता विधि विभाग की सोनल सोनी तथा वैशाली सिंग रहीं, जबकि नृत्य प्रतियोगिता में प्रबंधन विभाग की हर्षिता पांडे तथा विज्ञान विभाग की मेघा कश्यप ने खिताब जीता। कार्यक्रम का समन्वयन सुधीर साहू सहायक निदेशक जनसंपर्क विभाग और विज्ञान संकाय डीन डॉ. अनुभूति कोशले द्वारा किया गया तथा प्रबंधन 94.3 MY FM के विपणन प्रबंधक सैय्यद जिशान अली द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में न केवल छात्रों की प्रतिभा का सम्मान किया गया, बल्कि आत्मविश्वास, रचनात्मकता तथा अभिव्यक्ति को भी प्रोत्साहित किया गया, जिससे यह कार्यक्रम सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।

Photo Gallery 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े