राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज, सागर में आयोजित हुआ शानदार कार्यक्रम…

सागर | श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज, सागर में 28 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त प्रख्यात वैज्ञानिक और शिक्षाविद् प्रोफेसर अरुण कुमार शांडिल्य ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर शांडिल्य के अभिनंदन से हुई, इसके बाद उन्होंने विज्ञान, नवाचार और आलोचनात्मक सोच के महत्व पर एक प्रेरक भाषण दिया। श्रोताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “विज्ञान केवल खोजों के बारे में नहीं है; यह निरंतर सीखने, समस्या-समाधान और मानव जाति के लिए जीवन को बेहतर बनाने के बारे में है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हमें वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देने की हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है।” उन्होंने सर सी.वी. रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज और इसने वैश्विक विज्ञान में भारत की प्रमुखता को स्थापित करने पर भी प्रकाश डाला।
प्रो. शांडिल्य ने छात्रों को पाठ्यपुस्तकों से परे सोचने और प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही उन्होंने उनसे टिकाऊ और अभिनव समाधान विकसित करने की अपील की। कार्यक्रम में छात्र मॉडल प्रदर्शनी ने खास आकर्षण बटोरी, जहाँ छात्रों ने श्वसन प्रणाली, न्यूरॉन संरचना, वायरस अध्ययन, दवा खुराक के रूप, कंकाल प्रणाली, और टीकाकरण तकनीक जैसे विज्ञान से संबंधित विषयों पर कार्यशील मॉडल और अभिनव परियोजनाओं का प्रदर्शन किया।
विज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी और खेलों के विजेताओं के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया। इस दौरान कैंपस इंचार्ज श्री वरदान पटेल, सीएओ श्री अखिलेश भार्गव, प्रिंसिपल एजुकेशन डॉ. सीमा सिंह और प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ. मिताली मिश्रा सहित कॉलेज के फैकल्टी और छात्रों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. मिताली मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए छात्रों और शिक्षकों के समर्पण को सराहा और वैज्ञानिक जिज्ञासा तथा नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने में उनके योगदान को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम विज्ञान और अनुसंधान के प्रति छात्रों के उत्साह को और भी प्रोत्साहित करने का एक प्रेरणादायक अवसर साबित हुआ।
Photo Gallery