श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, चित्रकूट में ‘कैंपस टू कार्पोरेट’ ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन

चित्रकूट | श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के तहत श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, चित्रकूट और श्री रावतपुरा सरकार प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सतना के छात्रों के लिए ‘कैंपस टू कार्पोरेट’ ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों को उनकी शिक्षा के साथ-साथ उद्योग जगत के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक श्री रामपाल सिंह जी द्वारा सरस्वती माता की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करके किया गया। पहले दिन के अवसर पर श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी जी और श्री विश्वजीत काशिद जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया और सभी उपस्थित लोगों से परिचय कराया गया।
इस कार्यशाला में श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी और श्री विश्वजीत काशिद ने छात्रों को स्किल डेवलपमेंट और इंडस्ट्री प्लेसमेंट के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को केवल पाठ्यक्रम के अलावा अन्य विकासात्मक कौशल प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे अपने करियर में विभिन्न उद्योगों, संस्थानों और अस्पतालों में रोजगार के अवसर पा सकें।
कार्यक्रम में फार्मेसी संकाय के प्राचार्य डॉ. सर्वेश कुमार, आईटीआई सतना से श्री विपिन कुमार पांडेय और फार्मेसी विभाग के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस ट्रेनिंग कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को न केवल शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने की दिशा में प्रेरित किया गया, बल्कि उन्हें एक सफल करियर बनाने के लिए आवश्यक कौशल भी सिखाए गए।
Photo Gallery