श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस कुम्हारी में हुआ होंडा बिग विंग द्वारा MY FM फ्रेश फेस प्रतियोगिता…

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस कुम्हारी में हाल ही में होंडा बिग विंग द्वारा MY FM फ्रेश फेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्रों ने गायन, नृत्य, मिमिक्री और कविता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी शानदार प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में एक ओपन माइक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने शिक्षा क्षेत्र से संबंधित वर्तमान मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जो आयोजन की बड़ी सफलता का संकेत है। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर दीपाली, दूसरे स्थान पर कंचन और तीसरे स्थान पर विभा ने कब्जा किया। विजेताओं को MY FM द्वारा MY FM के लाइव शो में आरजे निक्की के साथ प्रस्तुति देने का अवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के समापन पर श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के डायरेक्टर डॉ. प्रीति गुरनानी ने विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर असिस्टेंट डायरेक्टर पी आर के सुधीर कुमार साहू, नीलम यादव और दुर्गेश कौशिक रहे , जबकि विपणन प्रबंधक सैय्यद जिशान अली ने MY FM के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाली।
इस कार्यक्रम ने न केवल छात्रों की प्रतिभा को सराहा, बल्कि आत्मविश्वास, रचनात्मकता और अभिव्यक्ति को भी प्रोत्साहित किया, जिससे यह आयोजन सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।
Photo Gallery