March 26, 2025

रावतपुरा झांसी कैंपस में राष्ट्र प्रेम की भावना से ओत प्रोत गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन, मेधावी छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित…

0
a2a4ff79-c2b9-4359-bcb3-d49890f27b9e

झाँसी।  श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, झांसी में 74 वां  गणतंत्र दिवस मनाया  गया।  मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल डा ए.के. निरंजन  ,  संस्थान प्रबंधक  डॉ. सत्येंद्र प्रताप सिंह  की अध्यक्षता में संस्थान के मुख्य प्रांगण में तिरंगा फहराया गया।   कार्यक्रम का शुभारंभ गगनचुंबी स्वर में भारत माता की जय के साथ किया गया  , सभी को  संविधान की शपथ दिलवाई गयी। देवपूजन , शहीद अमर जवानों  का माल्यार्पण  के साथ  दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। सरस्वती वंदना का गायन  शिक्षा संकाय की छात्राओ ने किया ।  कार्यक्रम के अतिथियों का  स्वागत  पुष्पगुच्छ तथा संस्थानिक स्मृति चिह्न भेंट तथा स्वागत गीत का गायन करके किया गया।

मुख्य अतिथि  ने  सभी  छात्र छात्राओ को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये दी तथा परम पूज्य गुरुदेव श्री को नमन कर  छात्रो को संबोधित करते हुये उन्होने  कहा हम सभी को यह वचन लेना चाहिए कि हम एक देशभक्त बनकर अपने देश की उन्नति के लिए काम करें तथा देश पर किसी भी प्रकार की आपदा आने पर हम अपने देश की ढाल बनकर सामने खड़े रहें। संस्थान प्रबंधक ने   सभा को  संबोधित करते हुये संस्थानिक परिचय दिया साथ  कहा हम सभी आज अपने देश का 74वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं  आज ही के दिन 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआथा


,एक लोकतांत्रिक देश में रहने वाले नागरिकों के सकारात्मक उत्थान हेतु अब तक बहुत सुधार हुआ है, फिर भी राष्ट्र अपराध, गरीबी, बेरोजगारी आदि जैसी कुछ समस्याओं का सामना कर रहा है। एक चीज जो हम सभी कर सकते हैं वह है एक दूसरे से वादा करना कि हम खुद का एक बेहतर संस्करण बनेंगे ताकि हम इन सभी समस्याओं का हल करने और अपने देश को एक उच्च मुकाम हासिल करने मे  योगदान दे सके  । सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय तथा आई.टी.आई. संकाय के छात्र छात्राओ के द्वारा  सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी , छात्र छात्राओ के नृत्य,संगीत तथा भाषण ने सभी आगंतुको  का मन मोह लिया।

इसके बाद संस्थान के मेधावी छात्र – छात्राओ को जिन्होने अपने कौशल के द्वारा संस्थानिक पाठ्यक्रम में उच्च आयाम स्थापित किये हैं उन्हे मुख्य अतिथि  , संस्था प्रबंधक एवम प्राचार्य  के द्वारा प्रखर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया जिनमें बी फार्म 2018 बैच में  हर्षवर्धन,अंजलि दीक्षित ,सेजल  क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें। बी फार्म 2019 बैच में योगेंद्र कुमार, स्मिता,  मोनिका पिपरिया क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें। बी फार्म 2020 बैच रुकमन, रोज़ी निशा, दीपेश शर्मा क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें। बी फार्म 2021 बैच में हर्षित झा, वर्षा अहिरवार,इरम खान क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें। डी. फार्मा 2020 बैच में दीपक कुमार, कु.  राखी, योगेश शर्मा क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें।

डी.फार्मा 2021 बैच में हरिकृष्ण सोनी, सैयद फैज अहमद मदनी,  निधि रैकवार क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें। इसी के साथ संस्थान में संचालित शिक्षा संकाय के  डीएलएड कोर्स सत्र 2021 बैच में खुशी पटेरिया, स्मृति शर्मा, राहुल शर्मा क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें।बीएड सत्र 2020 द्वितीय वर्ष में दीक्षा श्रीवास्तव, मुस्कान साहू,  सताक्षी तिवारी क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें।बीएड 2021 प्रथम वर्ष में रिंकी श्रीवास्तव, नैंसी साहू, सागर सोनी क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें। साथ ही बी.ए. कोर्स प्रथम वर्ष में नेहा कुशवाहा, नवनीत कुमार, बलवन बी.ए. कोर्स द्वितीय वर्ष में  शबनम, सुधीर सोनी,प्रियांशु सोनी बी.ए. कोर्स तृतीय वर्ष में आयुषी गुप्ता, देवेंद्र, संजना यादव क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहें, इन समस्त छात्र छात्राओं के अतिरिक्त वर्तमान सत्र में आयोजित अन्य पाठ्य सहगमी क्रियाएं एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च आयाम स्थापित करने वाले

समस्त छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित करने के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना तथा शुभकामनायें , मुख्य अतिथि द्वारा  दी  गई।

कार्यक्रम के सकुशल संचालन तथा आंगतुक को सप्रेम आभार समर्पण की श्रंखला में सर्वप्रथम संस्था प्रबंधक  ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा क्षेत्र के आंगतुको जी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप लोगो ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर  संस्थान के कार्यक्रम को सकुशल बनाने हेतु अपना समय दिया संस्थान आपका सदैव ऋणी रहेगा तथा श्री रावतपुरा सरकार परिवार के प्रतिनिधि के तौर पर मैं आपसे निवेदन करूंगा कि संस्थानिक गतिविधियों,कार्यक्रम में आप आगे भी अपना मार्गदर्शन संस्थान को देते रहे जिससे संस्थान नित्य नये आयाम स्थापित करने में अग्रणी हो इसी के साथ उन्होंने फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय, आईटीआई संकाय के स्टाफ  तथा छात्र छात्राओ का आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े