DAV Sports Meet 2023 : विश्रामपुर मेंआयोजित डीएवी स्पोर्ट्स मीट में डीएवी भंवरमॉल के छात्रों शानदार प्रदर्शन
विश्रामपुर | डीएवी विश्रामपुर में दिनांक 03.12.2023 व 04.12.2023 को डीएवीयो नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2023 आयोजन किया गया | जिसमे डीएवी मुख्मंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमॉल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया |
डीएवी मुख्मंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल ने अंडर 17आयु वर्ग में वॉलीबाल एवं बैडमिंटन की टीम द्वारा सिल्वर मेडल प्राप्त किया |
स्कूल की छात्रा कक्षा आठ सृष्टिका प्रजापति ने अंडर 14 आयु वर्ग में 200 मीटर रेस दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया।
के छात्र श्याम मंडल ने 17 आयु वर्ग में डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
बैडमिंटन में सिल्वर मेडल प्राप्त करने के साथ ही इस टीम के सदस्य रोहण 11वी निखिल लकारा ,भविश कुमार केसरी कक्षा आठ एवं मयंक गुप्ता कक्षा आठ में बच्चे राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में अपना दम दिखाएगे। बच्चों के इस प्रदर्शन से विद्यालय परिसर में हर्ष का माहौल है। बच्चों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, प्राचार्य ,शिक्षकगण तथा विशेष रूप से अपने स्पोर्ट टीचर मोहम्मद जफर अंजुम एवं बुद्धेश्वरी वर्मा को दिया।
विद्यालय के प्राचार्य ज्ञानेंद्र वाजपेयी ने सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं बच्चों। के जीवन में अध्ययन के साथ साथ खेलकूद को खेलकूद को विशेष रूप से बल देने को कहा। उन्होंने बच्चों से कहा कि खेलने से शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ साथ भविष्य के लिए भी सुनहरे अवसर प्राप्त होते हैं। हमें खुशी है कि ग्रामीण अंचलों से निकलकर बच्चों की प्रतिभा सामने आ रही है। आपको ये बदलते हुए हर्ष है कि खेलों के इस महाकुंभ में 17 डीएवी स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लेकर खेलों के प्रति अपने उत्साह, जुनून, धैर्य, अनुशासन। क्षमता एवं ऊर्जा का शानदार प्रदर्शन किया।