छत्तीसगढ़ व्यापम ने जारी किया प्री.बीएड व डीएलएड के लिए प्रवेश पत्र…
रायपुर। बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा प्री.बीएड व डीएलएड के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे। जिसके परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गये है। जिसकी परीक्षा 30 जून रविवार को आयोजित की जाएगी ।
दो शिफ्ट में होगा एग्जाम
प्री.बीएड व डीएलएड के लिए एग्जाम सुबह में व दोपहर दो शिफ्ट में लिया जाएगा । जिसमें डीएलएड के 3 लाख से अधिक आवेदन मिले है। जबकि बीएड के लिए ढाई लाख फॉर्म व्यापम को मिले है। बता दें कि राज्य निर्माण के बाद यह पहली बार होगा, जब बीएड से ज्यादा डीएलएड के लिए प्रतियोगी दिखाई दे रहे है। राज्य में डीएलएड की साढ़े छह हजार सीटें है। जबकि बीएड की बात करे तो 14400 सीटों में प्रवेश लिया जाएगा ।
32 जिला मुख्यालयों में होगा केंद्र
बता दें कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षको की भर्ती को लेकर बने नये नियम के अनुसार प्राइमरी के टीचर के लिए बीएड के डिग्री वाले लोग आवेदन नही कर पाएंगे। इसके लिए केवल डीएलएड वाले ही मान्य होंगे। पिछले भर्ती के अनुसार शासकीय स्कूलों की शिक्षक भर्ती में ज्यादा पद प्राइमरी टीचर के लिए देखे गये है।और इस बार भी अधिकतर भर्ती सहायक शिक्षक के पद ज्यादा देखे जा रहे है। जिसके लिए 32 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जिसके लिए व्यापम की साईट में जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।