छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया दो मुख्य भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल…
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा दो मुख्य भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी किए गये शेड्यूल के अनुसार परिवहन विभाग के लिए उप – निरीक्षक की भर्ती परीक्षा एक सितम्बर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए 18 अगस्त 2023 को आवेदन जारी किया गया था।
उप निरीक्षक के 15 पदों पर होगी भर्ती
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उप निरीक्षक के 15 पदों के लिए भर्ती ली जानी है। जिसके लिए परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे । पहला प्रश्नपत्र छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान पर आधारित होगा । इसी के साथ दूसरे प्रश्नपत्र विषय से सम्बंधित होगा । विषय से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए रायपुर को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।
न्यायधीश के लिए होंगे 2 जगह पर केंद्र
व्यवहार न्यायधीश के लिए रायपुर के साथ ही बिलासपुर को भी सेंटर बनाया जाएगा । जिसके लिए 25 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जाएगी । जो मात्र एक पाली में होगी । जिसके लिए प्रवेश पत्र परीक्षा के 10 दिन पूर्व जारी किया जाएगा । किसी भी अभ्यर्थी के लिए पृथक से प्रवेश पत्र भेजा नही जाएगा ।