CGTET : छत्तीसगढ़ टीईटी का नोटिफिकेशन जारी, देखें एग्जाम शेड्यूल और आवेदन तिथि…
प्रदेश के छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET 2022) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसी के साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार 6 सितंबर 2022 तक सीजी टीईटी 2022 के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाना होगा।
Read More:-फैंस की दुआएं लाई रंग, मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवस्तव को 15 दिन बाद आया होश…
वहीं सीजी टीईटी परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2022 को किया जाएगा. गौरतलब है कि परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को कक्षा पहली से 8वीं तक पढ़ाने के लिए पात्रता प्रदान की जाती है. जिसके तहत पहली से 5वी तक पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों को पेपर-1 देना होता है. वहीं 6वीं से 8वीं के लिए पेपर-2 होता है.
नोटिफिकेशन के अनुसार पहली पाली 18 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से 12:15 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली 2:00 से शाम 4:45 तक चलेगी. इसके अलावा उम्मीदवार 7 से 9 सितंबर 2022 तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे. वहीं परीक्षा का एडमिट कार्ड 12 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. परीक्षा राज्य के 28 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक vyapam.cgstate.gov.in/node/675 पर जाकर परीक्षा संबंधी सभी डिटेल चेक कर सकते हैं.
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट, हुआ छात्रों का चयन….