D.Pharma और B.Pharma के छात्रों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट, इंटरव्यू के माध्यम से हुआ चयन…
रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय (SRU) में मंगलवार 12 जुलाई को D.Pharma और B.Pharma के छात्रों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। यह प्लेसमेंट विश्वविद्यालय के प्रति-कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति एस. के. सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। इस कैम्पस प्लेसमेंट में “प्रिज्म मेडिकल्स एंड फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड” ने 10 छात्रों का चयन किया है। प्लेसमेंट में चयनित छात्र पूजा, शियाराम, निधि ,दयानन्द, अंशुमन, अनिल, उत्तम, रुपेश, ज्योति, गणवंत रहें।
Read More:-SRU : धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व, गुरु की आस्था और भजन में सभी दिखे लीन…
Read More:-जानिए श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में कैसे मनाया जायेगा गुरूपूर्णिमा पर्व…
कैम्पस प्लेसमेंट में छात्रों को पहले पीपीटी के माध्यम से स्टोर ओवरव्यू , टीम वर्क, संगठित और असंगठित, ग्राहक को समझने, लोकेशन एंड कस्टमर रिव्यु एवं उचित रिकॉर्ड और पेशेवर टीम संगठित स्टोर या संगठन में अच्छी तरह से कैसे काम किया जाए इन सभी मापदंडों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही आगामी 5 वर्षों में 6000 स्टोर जोड़े जाएंगे, छत्तीसगढ़ में राज्य में इसके अपार अवसर के बारे में भी बताया।
Read More:-CGPSC: होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, दंत शल्य चिकित्सक एवं निरीक्षक वाष्पयंत्र के पदों पर भर्ती चयन परीक्षा, देंखे परीक्षा केंद्र…
इस प्लेसमेंट में छात्रों के साथ पहले समूह चर्चा की गई उसके बाद साक्षात्कार के माध्यम से छात्रों का चयन किया गया। कैम्पस प्लेसमेंट में प्रिज्म मेडिकल्स एंड फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अर्नव मेघवाले, सेंट्रल मैनेजर रनीश शिवम्, जनरल मैनेजर वैभव सिंह ने प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी की।
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय, विश्वविद्यालय के प्रति-कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. डॉ. एस. के सिंह एवं कुलसचिव प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की…