श्री रावतपुरा सरकार फार्मेसी कुम्हारी में अपोलो फार्मेसी का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन…
कुम्हारी। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन कुम्हारी में प्रतिभाशाली और उत्साही छात्रों के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए, जॉब के सुनहरे अवसर दिलाने के लिए फार्मेसी ग्रुप के हुनरमंद छात्रों के लिए फार्मेसी कैंपस कुम्हारी में कैंपस ड्राइव रखा गया । जिसके लिए भारत के फार्मास्यूटिकल रिटेल की बड़ी कंपनी अपोलो फार्मेसी को आमंत्रित किया गया । जिसमे कंपनी के एचआर श्रीनिवास ने छात्रो के बीच ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से समझाया कि छात्र कैसे अपने विचार व्यक्त कर पाते है । साथ ही छात्रों से बातचीत करके जाना कि फार्मेसी करियर की चुनाव में छात्रों के क्या मनोभाव है ?
शामिल होने वाले छात्र
इस कैंपस ड्राइव के लिए शामिल होने वाले छात्रों में डी.फार्मा, बी.फार्मा, एम फार्मा, बी.एससी व एम.एससी करने वाले व पास हो चुके छात्रों में कुल 10 छात्र-छात्राएं शामिल हुए । जिसमे प्लेसमेंट कोर्डिनेटर नीलिमा बघेल व प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग डायरेक्टर ओमप्रकाश त्रिपाठी की उपस्थिति में सफल आयोजन किया गया ।
यह छात्र हुए चयनित
अपोलो फार्मेसी के एचआर के द्वारा ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू के माध्यम से छात्रों के साथ सवाल जवाब के माध्यम से कुल 8 छात्रों का चयन किया गया । जिसमें सभी चयनित छात्रों ने ख़ुशी जाहिर की ।
इस सफल आयोजन के लिए श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के डायरेक्टर ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनायें दिए । साथ ही भविष्य में ऐसे ड्राइव आयोजन करते रहने के लिए प्रेरित किये है ।