रावतपुरा के छात्रों द्वारा जन जागरण रैली निकाल कर ग्रामीणों को दिया गया संदेश…

झांसी | श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी घोषित अंतराष्ट्रीय मिलेट ( मोटा अनाज ) वर्ष की पहल को ग्रामीण जन जन तक पहुंचने एवं उनमें जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्राम आरी में एक सर्वेक्षण किया गया एवं जनजागरूक रैली निकल गईं |
जिसमे केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आशुतोष कुमार, डॉ राकेश नेगी, डॉ सोनिया देवी, डॉ प्रियंका शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ आशुतोष कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए मोटे अनाज के प्रयोग एवं उत्पादन हेतु प्रेरित किया| साथ ही उन्होंने कहा कि पारंपरिक अनाज एवं कृषि में हमें मोटे अनाज को भी शामिल करना होगा जो कि प्रत्येक स्तर पर स्वास्थ्य हेतु लाभप्रद होगा |
इसके बाद संस्थान के प्रबंधक डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमे अपनी कृषि में मोटे अनाजों के प्रयोग को बढ़ाने हेतु दृढ़ संकल्प लेना होगा, जिससे फसल चक्र भी परिवर्तनीय होगा साथ ही यह हमारे स्वास्थ्य हेतु लाभप्रद होगा।