असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें कहा कर सकते हैं आवेदन…

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर नई भर्ती करने जा रहा है। इनमें सहशिक्षा महाविद्यालय के 756 पद और महिला महाविद्यालय के 161 पद हैं।
Read More:-भारत : परिवहन मंत्री का बड़ा बयान, देश में बैन हो जाएगा पेट्रोल, जानिए क्यूँ…
बता दें असिस्टेंट प्रोफेसर की नई भर्ती के लिए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग एजेंसी का चयन कर चुका है। आवेदन प्रक्रिया का ट्रायल शुरू कर दिया गया है, ताकि आवेदन शुरू होने के बाद किसी तरह की मुश्किलें न आए। बता दें कि पिछली बार विज्ञापन संख्या-50 के द्वारा हुई भर्ती के आवेदन में कई तरह की परेशानियां आईं थी और जिसकी वजह से बहुत से अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद भी एग्जाम में शामिल होने से रह गए थे।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी के खिलाड़ियों ने मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में बनाई अपनी जगह…
पद- अंग्रेजी में 62, अर्थशास्त्र 60, इतिहास 25, उद्यान विज्ञान 3, उर्दू 8, एशियन कल्चर 1, कृषि अर्थशास्त्र 3, गणित 24, गृह विज्ञान 10, चित्रकला 9, दर्शनशास्त्र 10, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान 5, प्राचीन इतिहास 19, प्राणि विज्ञान 33, भूगोल 47, भौतिक विज्ञान 40, मनोविज्ञान 17, मानव शास्त्र 4, राजनीति विज्ञान 44, वनस्पति विज्ञान 48, वाणिज्य 49, विधि 8, शारीरिक शिक्षा 13, शिक्षा शास्त्र 25, संगीत गायन 10, संगीत तबला 3, संगीत सितार 4, संस्कृत 43, समाजशास्त्र 42, सांख्यिकी 2, सैन्य विज्ञान 21 पद हैं।
Read More:-बघेल सरकार ने कोल माफियाओं पर लिया बड़ा एक्शन, 19 कोयला वाशरियों में छापेमारी…