January 24, 2025

भारतीय रेलवे RPF में 4600+ पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करे आवेदन ?…

0

Indian railway : भारतीय रेलवे की ओर से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) में उप-निरीक्षक (SI) और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। इच्छुक उम्मीदवारआधिकारिक वेबसाइट Indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

आवेदन की तिथियां

भारतीय रेलवे ने सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के लिए आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 अप्रैल, 2024 से शुरू हो गयी है। जिसके लिए उम्मीदवार 14 मई, 2024 तक आवेदन कर सकेंगे।


वेतनमान व रिक्ति विवरण

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत संगठन में कुल 4,660 रिक्त सीटें की पूर्ति की जानी है। इनमें 4,208 रिक्तियां कांस्टेबल पद के लिए है, जबकि 453 रिक्तियां एसआई के पद के लिए भर्ती ली जाएगी । जिसमे चयनित उम्मीदवारों को निम्नानुसार वेतनमान  दिया जायेगा ।
सब-इंस्पेक्टर – 35,400 रुपये
कांस्टेबल – 21,700 रुपये

शैक्षिक योग्यता क्या होगी ?

सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है।

कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

आरपीएफ भर्ती 2024: आयु सीमा

सब-इंस्पेक्टर पदः सब-इंस्पेक्टर के लिए आयु पात्रता मानदंड 20 से 28 वर्ष के बीच है।
कांस्टेबल पदः कांस्टेबल के लिए आयु पात्रता 18 से 28 वर्ष तक है।

आवेदन के लिए शुल्क

एससी, एसटी, पूर्व सैनिक, महिला, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ओबीसी) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। सीबीटी में उपस्थित होने पर लागू बैंक शुल्क काटने के बाद शुल्क वापस कर दिया जाएगा। बाकी सभी उम्मीदवारो के लिए 500 रुपये शुल्क में से, 400 रुपये की राशि सीबीटी में उपस्थित होने पर लागू बैंक शुल्क में कटौती के बाद वापस कर दी जाएगी।

चयन की प्रक्रिया

आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई भर्ती, दोनों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) होगी। इसके बाद सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों का फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET) और शारीरिक नापजोख (PMT), डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर यह भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े