बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक…
बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग बिलासपुर में विश्व एड्स दिवस पर अवसर पर “समुदाय को नेतृत्व करने दे” की थीम पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया |
जिसके पश्चात कॉलेज परिसर में एड्स रोग की समस्या एवं समाधान विषय पर,रंगोली,पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विश्व एड्स दिवस पर छात्रों ने ग्राम-पंचायत चिचिरदा में रैली निकाली व लोगों को एच.आई.व्ही एड्स संक्रमण फेलने के कारण
जैसे संक्रमित सुई, संक्रमित रक्त संचरण एवं संक्रमित माता से गर्भस्थ शिशु को होने के खतरे के बारे में जानकारी दिया गया साथ ही लोगों को अधिकार दिलाने और एचआईवी के कलंक और भेदभाव से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध होने का आह्वान किया।