November 6, 2024

बिग बी हुए ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित…

0

मुंबई। भारतीय सिनेमा के जगत में दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को भारत का गौरव कहना अतिश्योक्ति नही होनी चाहिए । जिसकी आवाज आज भी लोगो के कानो में घुलकर याद करने के लिए मजबूर कर देती हैं। इसी को आधार मानकर लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार की शुरुवात की गयी थी । जिसमें राष्ट्र और समाज के लिए कुछ अच्छे काम करने वालों को यह सम्मान दिया जाता है । जिसमे अभी यह समारोह मुंबई में आयोजित किया गया और इस दौरान लता मंगेशकर को वहां उपस्थित सभी लोगों ने याद किया। लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार की स्थापना मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान ने की थी।

किसे मिला था सर्वप्रथम यह अवार्ड

यह पुरस्कार उन्हें दिया जाता है जो राष्ट्र और समाज के लोगों के भले के लिए कुछ अग्रणी योगदान दिए हो ऐसे लोगों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस सम्मान को सर्वप्रथम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया था। इस बार इसे अमिताभ बच्चन ने प्राप्त किया है। इस समारोह में कई सेलेब्स भी शामिल हुए।


अमिताभ बच्चन हुए सम्मानित

बिग बी के नाम से मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन को ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ सम्मान दिया गया और यह  पुरस्कार रंगमंच-संगीत के दिग्गज और मंगेशकर भाई-बहनों के पिता दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर मिला है। अमिताभ बच्चन ने ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘चुपके-चुपके’, ‘मोहब्बतें’, और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय से उन किरदारों में जान डाल दी। महानायक ने कहा कि वह आज यह पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

साथ ही कहा ‘मैंने कभी खुद को इस तरह के पुरस्कार के लायक नहीं समझा, लेकिन हृदयनाथ (मंगेशकर) ने बहुत कोशिश की कि मैं यहां आऊं। पिछले साल उन्होंने मुझे इस समारोह के लिए आमंत्रित भी किया था।’ ‘हृदयनाथ जी, मैं आपसे पिछली बार के लिए माफी मांगता हूं। मैंने तब आपको बताया था कि मैं अस्वस्थ हूं। मैं स्वस्थ था लेकिन यहां आना नहीं चाहता था। इस साल मेरे पास कोई बहाना नहीं था, इसलिए मुझे यहां आना पड़ा।’

सुर सम्राज्ञी की याद में इस पुरस्कार की स्थापना की गयी

समारोह की अध्यक्षता मंगेशकर के सबसे छोटे भाई और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर ही हर साल करते हैं। पांच मंगेशकर भाई-बहनों में सबसे बड़ी लता मंगेशकर थीं जिनका निधन साल 2022 में हो गया था। मृत्यु के बाद परिवार और ट्रस्ट ने सुर सम्राज्ञी की याद में इस पुरस्कार की स्थापना की थी। मंगेशकर भाई-बहनों में तीसरे नंबर की गायिका उषा मंगेशकर के द्वारा अमिताभ बच्चन को पुरस्कार प्रदान किया। पहले, मंगेशकर की दूसरी बहन और प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले को पुरस्कार प्रदान करना था लेकिन वह अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं। इस इवेंट में पद्मिनी कोल्हापुरी, रणदीप हुड्डा, एआर रहमान और अभिषेक बच्चन जैसे सितारे भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े