October 14, 2024

आईसीसी टी20 विश्व कप में उसेन बोल्ट को दूत के रूप में किया नियुक्त…

0

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महान धावक उसेन बोल्ट को 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले आगामी टी20 विश्व कप का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया है। बोल्ट ने 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक खेलों में इतिहास रचा था, जहां उन्होंने विश्व रिकॉर्ड समय में 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर दौड़ जीती थी। जिसमें बोल्ट के नाम वर्तमान में 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर में क्रमशः 9.58 सेकंड, 19.19 सेकंड व 36.84 सेकंड के समय के साथ विश्व रिकॉर्ड हैं।

बोल्ट विश्व कप को लेकर है उत्साहित

नयी भूमिका को लेकर बोल्ट काफी उत्साहित है। साथ ही कहा “क्रिकेट के लिए अमेरिका में बाजार ढूंढना बहुत बड़ी बात होगी। ‘‘मैं विश्व कप में वेस्टइंडीज का समर्थन करूंगा, लेकिन इस खेल को अमेरिका में लाना क्रिकेट के लिए बड़ी बात है। यह दुनिया का सबसे बड़ा खेल बाजार है। आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में बोल्ट ने कहा, ‘‘मैं आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का दूत बनकर रोमांचित हूं। कैरेबियाई देशों में क्रिकेट जीवन का एक हिस्सा है, इस खेल के लिए हमेशा मेरे मन में एक विशेष स्थान रहा है। टी20 विश्व कप के लिए हम जो ऊर्जा लाएंगे । वह 2028 में एलए ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की दिशा में एक बड़ा मौका बनायेगा।’’


अगले सप्ताह से होगी शुरुवात

विश्व कप के दूत के तौर पर बोल्ट इस आयोजन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जिसकी शुरुआत अगले सप्ताह दिग्गज कलाकार सीन पॉल और कीस के साथ कार्यक्रम के आधिकारिक गीत के रिलीज में एक ‘कैमियो’ के साथ होगी.’’ आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, ‘‘उसैन बोल्ट एक वैश्विक आइकन हैं, हम उन्हें टी20 विश्व कप के लिए राजदूत के रूप में शामिल करके रोमांचित हैं। क्रिकेट के प्रति उनका जुनून जगजाहिर है, जो उन्हें इस भूमिका के लिए बिल्कुल उपयुक्त बनाता है।’’

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े