आजादी का अमृत महोत्सव : श्री रावतपुरा सरकार आश्रम चित्रकूट में दिखा तिरंगा ही तिरंगा…
चित्रकूट।। श्री रावतपुरा सरकार आश्रम चित्रकूट सतना में श्री रावतपुरा सरकार सदगुरुदेव के सानिध्य में 12 जुलाई को विश्वबंधुत्व एवं राष्ट्रीय एकता की कामना के लिए राष्ट्र भाव “हर घर तिरंगा” की सद् भाव पूर्ण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
Read More:-“हर घर तिरंगा”: एसआरयू के सदस्यों और ग्रामीणों ने फहराया तिरंगा, आजादी के अमृत महोत्सव में हुए शामिल…
जिसमें श्री महाराज जी के भक्तों सहित संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने भरपूर उत्साह से भाग लिया | श्री महाराज जी ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत वाणी से समस्त भक्तों और छात्रों को संबोधित किया और मनसा वाचा कर्मणा से राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई |
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार हॉस्पिटल एवं CRPF के संयुक्त तत्वाधान में 1000 वृक्षारोपण…
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने भी श्री रावतपुरा सरकार आश्रम चित्रकूट के सभी छात्रों को “हर घर तिरंगा” के लिए शुभकामनाएं दी इसके साथ ही छात्रों को प्रोत्साहित किया और महाराज श्री द्वारा दिए गये राष्ट्रप्रेम के सन्देश को अपनाने और प्रसारित करने की बात कही ।