October 10, 2024

छात्रावास अधीक्षक के ग्रुप D के परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हुआ जारी, ऐसे करे डाउनलोड…

0

रायपुर। सीजी व्यापम ने आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग में ग्रुप D श्रेणी के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक/वार्डन (छात्रवास शिक्षक) के 300 रिक्त पदों लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसकी परीक्षा की तिथि 15 सितम्बर निर्धारित की गयी । जिसके लिए छत्तीसगढ़ के अलग – अलग जिलो में परीक्षायें आयोजित होने वाली है, जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिस उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अपना प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जो व्यापम की वेबसाइट की आधिकारिक के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी (vyapamaar.cgstate.gov.in) तथा चिप्स की वेबसाइट (cgstate.gov.in) पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज पर जा सकते हैं तथा वहां से भी Hall Ticket डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा 15 सितम्बर को होगी आयोजित

उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से एक लिंक भी भेजा गया है। अभ्यर्थी इस पर क्लिक करके सीधे अपने मोबाइल पर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने होस्टल अधीक्षक श्रेणी ‘D’ भर्ती परीक्षा (THS24) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। यह परीक्षा 15 सितम्बर 2024 को आयोजित की जाएगी और उम्मीदवार 3 सितम्बर 2024 से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार सीजी छात्रावास अध्यक्ष एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।


छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने होस्टल वार्डन श्रेणी ‘D’ भर्ती परीक्षा (THS24) के लिए एडमिट कार्ड नीचे दिए चरणों का पालन करके प्राप्त कर सकते हैं:

  • CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://vyapam.cgstate.gov.in
  • होम पेज के बीच में दिए गए “Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “Download Admit Card of Hostel Superintendent Category D Recruitment Examination (THS24) – 2024” लिंक पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड लॉगिन पेज पर अपना Registered Mobile No. और Password सही-सही दर्ज करें।
  • अंत में “Login” बटन पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड को PDF में डाउनलोड करें या प्रिंट आउट ले लें।

सीजी छात्रावास अधीक्षक एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे आपको परीक्षा केंद्र में ले जाना अनिवार्य है। इस कार्ड पर आपके परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी होती है।

अभ्यर्थी का नाम, पंजीकरण संख्या, परीक्षा का नाम, परीक्षा की तिथि और समय, परीक्षा केंद्र, केंद्र का पता, रिपोर्टिंग का समय, समय।

महत्वपूर्ण निर्देश: परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश और दिशानिर्देश।
पासपोर्ट साइज फोटो: आपकी एक हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो।

CG Hostel Warden Admit Card Download

अभ्यर्थी संपूर्ण प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट अवश्य निकालें । यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जावें । परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जावेगा। यह उचित होगा कि परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभाँति परिचित हो जावें । परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।

परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी प्रूफ जैसे – मतदाता पहचान पत्र / ड्रायविंग लायसेंस / पेन कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट / विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र / फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े