श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में आयोजित हुआ दो दिवसीय मोटिवेशनल कार्यक्रम, छात्रों को मिला सफलता का मंत्र

झांसी : श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी के छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष दो दिवसीय मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित और तैयार करना था। कार्यक्रम का नाम “कैंपस टू कार्पोरेट” रखा गया, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके भविष्य के लिए सजग और ज्ञानवित करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रबंधक डॉ. सत्येंद्र प्रताप सिंह ने की। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे विश्वजीत काशिद , जो कि एक राष्ट्रस्तरीय टेड एक्स वक्ता और मोटिवेशनल स्पीकर हैं, साथ ही प्लेटलेट्स डोनेशन इंडिया के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। इस कार्यक्रम में डॉ. ओमप्रकाश त्रिपाठी, जो कि श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट डिप्टी डायरेक्टर हैं और ए.आई. एम. और चैट जीपीटी एक्सपर्ट भी हैं, ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत देवपूजन और सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद संस्थान के प्रबंधक डॉ. सत्येंद्र प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं और मोटिवेशनल स्पीकर का परिचय कराया और संस्थान के उद्देश्य को साझा किया। इसके बाद विश्वजीत काशिद और डॉ. ओमप्रकाश त्रिपाठी ने छात्रों के सवालों का उत्तर देते हुए उन्हें बेहतर और सफल बनने के लिए मोटिवेट किया। छात्रों ने विशेषज्ञों से अपने भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हुए।
इस अवसर पर संस्थान के फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय, आईटीआई संकाय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ समस्त स्टाफ और सभी संकाय के प्राचार्य भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम ने छात्रों को अपनी सफलता की दिशा तय करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास और प्रेरणा दी।
Photo Gallery