श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एण्ड रिसर्च, नवा रायपुर में विश्व कैंसर दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन…

नवा रायपुर | 04 फरवरी 2025 – श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एण्ड रिसर्च (SRIMSR), नवा रायपुर में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. यीशा वर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और अतिथियों के स्वागत से हुई। SRIMSR के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. कुन्दन ई. गेडाम ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों का अभिनंदन किया। उन्होंने 4 फरवरी 1993 को स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में हुए “जिनेवा डिक्लेरेशन” और यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर केयर (UICC) की स्थापना का ऐतिहासिक विवरण साझा किया। साथ ही, उन्होंने इस संगठन द्वारा विश्वभर में कैंसर जागरूकता अभियानों एवं उपचार संबंधी प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि UICC ने वर्ष 2025 से 2027 के लिए “United by Unique” स्लोगन दिया है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक कैंसर मरीज की व्यक्तिगत देखभाल सुनिश्चित करना है।
संगोष्ठी में सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष प्रसाद ने विश्व और भारत में कैंसर के मरीजों से संबंधित महत्वपूर्ण सांख्यिकी जानकारी प्रस्तुत की। उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. माइकल कुजुर ने विभिन्न प्रकार के कैंसर, उनकी पहचान की प्रक्रिया तथा स्क्रीनिंग और डायग्नोसिस मेथड्स पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बाल्को कैंसर सेंटर की ओंको सर्जरी निदेशक डॉ. मोऊ रॉय थीं। उन्होंने कैंसर की रोकथाम और इससे बचाव के लिए उपलब्ध वैक्सीन एवं निवारक उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाई।
MBBS प्रथम वर्ष की छात्रा अहि तिवारी ने विद्यार्थियों की ओर से अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) कुन्दन ई. गेडाम द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. मोऊ रॉय को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फिजियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. राजानंद गायकवाड, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक अगवान, बायोकेमिस्ट्री विभाग की प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रिचा लठ सहित अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों ने भी सहभागिता दर्ज कर अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम का समापन डॉ. युगांतर वाकड़े के आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।
Photo Gallery