February 8, 2025

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुत्ति…

0

एस.आर,यू. में शिक्षा विभाग द्वारा वाणी कला और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का किया गया पूजन ….

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुत्ति….


रायपुर । शिक्षा विभाग द्वारा श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में वाणी कला और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का पूजन बड़े धूमधाम से किया गया। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर समारोह की रंगत बढ़ाई। बसंत पंचमी का यह दिन विद्या, ज्ञान और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक माना जाता है। इस विशेष दिन के उपलक्ष्य में सावित्रीबाई फुले ऑडिटोरियम में एक भव्य आयोजन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ यूनिवर्सिटी के प्रति-कुलाधिपति श्री एस.एस. बजाज, कुलसचिव प्रो. एस.के. सिंह, कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा माँ सरस्वती का पूजन तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के डीन डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, सभी शिक्षक और विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना कर माँ सरस्वती को नमन किया।

कार्यक्रम में बी.एड और डी.एड के विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। इनमें अर्धनारेश्वर के रूप में शिवतांडव, माँ शारदे में एकल नृत्य प्रस्तुति, “आयो रे शुभ दिन आयो रे” में ग्रुप डांस और बसंत ऋतु के आगमन पर आधारित ग्रुप सांग शामिल थे। इस प्रकार, बसंत पंचमी का यह आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सभी ने माँ सरस्वती के आशीर्वाद से ज्ञान और विद्या की प्राप्ति की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े