October 10, 2024

श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी दीक्षारंभ 2024 -25 के समापन समारोह में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

0

SRU: एस.आर.यू में आयोजित त्रिदिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम के अंतिम दिन भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री (यू.पी) एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदी साहित्य भारती के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र शुक्ला रहे। समारोह में नव प्रवेशित विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एस.के.सिंह ने स्वागत उद्बोधन में मंचासीन मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि, शिक्षक और नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत और कृत्यज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इस यूनिवर्सिटी का शिक्षा प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ज्ञान के साथ चरित्र निर्माण करना और व्यष्टिवादी नहीं वरन समष्टिवादी बनाना है।


भारत देश मानवता की जन्म भूमि है

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदी साहित्य भारती, से.नि. सचिव ओबीसी आयोग (छ.ग.) के जिला अध्यक्ष डॉ. बलराम दाऊ साहू ने विद्यार्थियों को अपने आत्मतत्व को पहचानने के लिए श्रीमद भागवत गीता और रामायण में अन्तर्निहित सामाजिक दर्शन, शिक्षा दर्शन, जीवन दर्शन और आत्मदर्शन से प्रेरणा लेने की बात कही।

अपने उद्बोधन में डॉ. चितरंजन कर, से.नि.प्रो. साहित्य एवं भाषा में एसओएस, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को अपने विचार साझा करते हुए कहा कि भारत देश मानवता की जन्म भूमि है जहाँ सत्य ही ज्ञान है और स्वाध्याय के माध्यम से आत्मज्ञान प्राप्त करना ही परम ज्ञान है।

यात्रा संस्मरण “अबूझमाड़ से मणिकर्णिका तक का विमोचन किया

मुख्य अतिथि डॉ. रविंद्र शुक्ला ने भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्व और औचित्य को समझाते हुए नव प्रवेशित विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा के अध्ययन का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि प्राचीन भारतीय दर्शन एवं ज्ञान हमें मानवता के प्रति संवेदनशील और उत्तरदाई बनाते हैं। ये हमारे आत्म विश्वास को बढ़ाने वाली गर्वोक्ति का उन्नयन करते हैं।

तत्पश्चात मंचासीन सभी अतिथियों द्वारा लेखिका सुषमा पाठक “रानू” की गीत संग्रह “मारो गोली गम को सारे” और लेखिका डॉ. सुनीता मिश्रा की यात्रा संस्मरण “अबूझमाड़ से मणिकर्णिका तक” का विमोचन किया गया ।

समापन समारोह में आयोजित कवि सम्मलेन में डॉ. सुनीता मिश्रा ने कविताओं के माध्यम से सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया और नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ी स्टाइल में ग्रुप डांस एवं ग्रुप सांग में भी अपने हुनर का परिचय दिया। कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सागर साहू द्वारा किया गया ।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े