February 8, 2025

श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरियाली का त्यौहार…

0

कुम्हारी। श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी में 3 अगस्त 2024 को हरेली त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कैंपस डायरेक्टर डॉ. प्रीति गुरनानी के आतिथ्य के रूप में हुई। इस अवसर पर प्राइमरी के छात्राओं के द्वारा देवी देवताओं की फैंसी ड्रेस कंपटीशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।


छात्र संघ का चुनाव व शपथ ग्रहण रखा गया

छत्तीसगढ़ की संस्कृति को उजागर करता हुआ, हाई स्कूल की छात्राओं के द्वारा छत्तीसगढ़ी सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जो बहुत ही सराहनीय रहा। एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्र संघ का चुनाव एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी इस अवसर पर रखा गया। जिसमें छात्र संघ में हेड बॉय के लिए केतन बंछोर तथा हेड गर्ल के लिए दीपांजली पटेल और कल्चर सेक्रेटरी के लिए इशिता पाठक एवं जशनदीप सिंग, स्पोर्ट्स कैप्टेन के लिए योगांत चंद्राकर एवं हिमजा दास सोनी चयनित हुए।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय धर्मेन्द्र नाथ राय ने बच्चों को हरेली उत्सव की गाड़ा गाड़ा बधाई देते हुए, कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होना चाहिए, ताकि बच्चों का अपने राज्य के प्रति प्रेम बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े