Independence Day 2023 : रावतपुरा चित्रकूट में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस…

Independence Day 2023 : चित्रकूट । श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट चित्रकूट में आदरणीय परम पूज्य संत शिरोमणि श्री रविशंकर जी महाराज के आशीर्वाद व निदेशक रामपाल सिंह के दिशा निर्देशन पर 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
Independence Day 2023 : जिसमें संस्थान के छात्र एवं कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई व मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संत श्री श्री 1008 श्री कृष्ण बिहारी दास जी महाराज द्वारा ध्वजारोहण किया गया। संस्थान के आश्रम प्रभारी महोदय विवेक त्रिपाठी , निदेशक रामपाल सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी महोदय अरविंद खरे द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर शहीद महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के छात्रों द्वारा अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।
Independence Day 2023 : आश्रम प्रभारी द्वारा मुख्य अतिथि को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट स्वरूप प्रदान की गई कार्यक्रम के अंत में निदेशक द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम के दौरान संस्थान में कार्यरत समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं छात्रगण उपस्थित रहे।